उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जयंत चौधरी का सीएम योगी पर निशाना, कहा- राजपाट छोड़कर करें पूजा-पाठ

By

Published : Oct 16, 2021, 8:11 PM IST

सहारनपुर में रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर हमला किया. जयंत चौधरी ने कहा कि योगी जी को राजपाठ छोड़कर पूजा-पाठ करना चाहिए. साथ ही उनका कहना था कि उनकी सरकार आई तो सभी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा लागू की जाएगी.

जयंत चौधरी का सीएम योगी पर निशाना
जयंत चौधरी का सीएम योगी पर निशाना

सहारनपुर :सहारनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सीएम योगी और भाजपा पर जमकर बरसे. उनका कहना था भाजपा किसानों, मजदूरों और जनता के बारे में कभी नहीं सोचती. रैली का संबोधित करते हुए कहा- तरक्की लाने के लिए आपका आशीर्वाद जरूरी है. दिल से देना मुझे आप अपना आशीर्वाद. उन्होंने कहा- यूपी की राजनीति को करीब से देख रहा हूं. दरअसल, सहारनपुर में गंगोह के पास पैठ मैदान में शनिवार को पहुंचे रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखे प्रहार किए.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नौजवानों, किसानों, मजदूरों सभी का आह्वान किया कि जातिवाद और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर मुल्क की तरक्की के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके. उन्‍होंने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भाजपा की सरकार को नए अंग्रेजों की सरकार कहा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो वह खोखला राष्ट्रवाद नहीं बल्कि तकनीक से जुड़ा होगा. हम एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करेंगे. हमारा राष्ट्रवाद नई तकनीक से जुड़ा होगा. यूपी में अब परिवर्तन का समय आ गया है.

जयंत चौधरी का सीएम योगी पर निशाना

जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों को भी लुभाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 6 हजार रुपए सालाना किसानों को दे रही है. हमारी सरकार आई तो हम 12 हजार रुपए सालाना देंगे. प्रदेश के सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा लागू करेंगे. अभी कुछ ही स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा है. सभी सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाया जाएगा. क्योंकि हमारा नौजवान जब बाहर इंटरव्यू देने जाता है तो वह इंग्लिश में पिछड़ जाता है. गंगोह की रैली में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार बनती है तो हाईकोर्ट बेंच पश्चिम उत्तर प्रदेश में लाई जाएगी, इसके लिए चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े.

इसे भी पढ़ें-यूपी कैबिनेट मंत्री ने छत्तीसगढ़ की घटना को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राजपाट छोड़कर पूजा पाठ करना चाहिए. हमने उनके चेहरे पर कभी हंसी नहीं देखी है, और जब वह बछड़ों के बीच में जाते हैं तभी मुस्कुराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details