उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Haji Iqbal: खनन माफिया हाजी इकबाल की आलीशान कोठी कुर्क, गिरफ्तारी पर है 50 हजार ईनाम

By

Published : Jan 16, 2023, 10:25 PM IST

खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क

सहारनपुर पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर फिर कुर्क की कार्रवाई हुई है. हाजी इकबाल लगभग दो दर्जन मुकदमों में फरार चल रहा है.

खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क

सहारनपुरःपूर्व एमएलसी और भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. बीते एक सप्ताह के भीतर हाजी इकबाल पर दूसरी बार कुर्की की कार्रवाई की गई हैं. कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को दूसरी बार मिर्जापुर पुलिस ने सहारनपुर स्थित कोठी पर कुर्क की है. प्रशासन ने हाजी इकबाल की गिरफ्तारी पर है 50000 का इनाम भी घोषित किया गया है.

पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय ने बताया कि सोमवार को मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क की गई है. सहारनपुर की बाजोरिया मार्ग पर भगतसिंह कॉलोनी में हाजी इकबाल की कोठी को कुर्क किया गया. बीते एक सप्ताह के अंदर खनन हाजी इकबाल पर दूसरी बार कुर्की की कार्रवाई की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस हाजी इकबाल की लगातार तलाश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि थाना मिर्जापुर पुलिस को जिस संपत्ति को कुर्क करने के लिए सोमवार को गई थी उसको पहले से ही विकास प्राधिकरण ने सील किया हुआ था. पुलिस ने सील को खुलवाया और कुर्की की कार्रवाई को पूरा किया. इस दौरान मिर्जापुर पुलिस ने हाजी इकबाल के घर से कई सारे सामान को जब्त भी किया.

मिर्जापुर पुलिस ने कुर्की की यह कार्रवाई गैंगरेप के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर की हैं. इसमें हाजी इकबाल व उसके तीन बेटे नामजद हैं. हालांकि हाजी इकबाल अभी तक फरार हैं. वहीं उसके तीनों बेटे जेल में बंद हैं. इससे पूर्व 11 जनवरी को भी कुर्की की कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ेंःMaharajganj crime news: फिल्मी स्टाइल में नेपाल से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details