उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के 22 लोगों को लखीमपुर जाने मिली अनुमति

By

Published : Oct 7, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 11:03 PM IST

पंजाब से लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस ने सहारनपुर में रोक लिया. काफी नोंकझोंक के बाद पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के 22 लोगों को लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी.

नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के 22 लोगों को लखीमपुर जाने मिली अनुमति
नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के 22 लोगों को लखीमपुर जाने मिली अनुमति

सहारनपुर :पंजाब से लखीमपुर खीरी जाते समय कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले को पुलिस ने सहारनपुर में रोक लिया है. बता दें, कि लखीमपुर खीरी जाते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले को सरसावा थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर चेकपोस्ट पर रोका गया है. पुलिस के रोके जाने से अक्रोशित काफिले ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ा दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पुलिस के साथ खूब नोंकझोंक हुई. मिली जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेन्द्र सिंह ने बताया, कि नवजोत सिंह सिद्धू हजारों कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर जाना चाहते थे, लेकिन वॉर्डर पर यूपी के सहारनपुर पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस रास्ते में रोककर थाने लेकर गई. पंजाब प्रांत के कांग्रेस महासचिव ने बताया, कि नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े रहे. काफी नोंकझोंक के बाद प्रशासन ने नवजोत सिंह सिद्धू सहित 22 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को भेजने की अनुमति दे दी.

नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के 22 लोगों को लखीमपुर जाने मिली अनुमति

बता दें, कि कई गाड़ियों सहित नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला जैसे यमुना पार यूपी हरियाणा बार्डर पर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर काफिला रोक दिया. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला रोके जाने पर उन्होंने प्रशासन व सरकार की कड़ी निंदा की. काफिला रोके जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, कि या तो उन्हें लखीमपुर खीरी जाने दिया जाए अथवा गिरफ्तार कर लिया जाए.

काफी देर तक कांग्रेस नेता समर्थकों और पुलिस के बीच नोंकझोंक होती रही. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने जब पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को नियंत्रित किया.

इसे पढ़ें-Lakhimpur Kheri Case: 3 आरोपी गिरफ्तार, आशीष मिश्रा को भेजा समन

Last Updated :Oct 7, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details