उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध शराब की बरामद, ट्रक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है.

ETV Bharat
भरे ट्रक सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

सहारनपुर: फतेहपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 533 पेटी अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा. पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार.

पकड़ा गया ट्रक

  • जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शराब तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रहे हैं.
  • थाना फतेहपुर पुलिस ने माण्डूवाला कलसिया रोड पर चैकिंग कर रहे थे.
  • चैकिंग के समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की.
  • थाना फतेहपुर पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया.
  • पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया.
  • पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है.
  • चैकिंग करने पर ट्रक से 533 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जो कि हरियाणा होते हुए मेरठ जानी थी.
  • पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: गंदगी देख भड़के विधायक, नगरपालिका अधिकारियों को लगाई जमकर लताड़

थाना फतेहपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें पुलिस ने हरियाणा से अवैध शराब पर अलग मार्का लगा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी. इस शराब को मेरठ ले जाया जाना था, जिसमें पुलिस ने 533 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, वहीं दोनों शराब तस्कर सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिन को जेल भेज दिया गया है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details