उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ. हृदय शंकर सिंह, संभाला कार्यभार

By

Published : Jan 8, 2022, 10:25 AM IST

लंबे इंतजार के बाद निर्माणाधीन मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय को मिले कुलपति. डॉक्टर हृदय शंकर सिंह ने कुलपति के रुप में संभाला कार्यभार. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 दिसंबर को किया था मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय का शिलान्यास.

मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय
मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय

सहारनपुर: लंबे इंतजार के बाद निर्माणाधीन मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय को कुलपति मिल गए हैं. नवनियुक्त कुलपति डॉ. हृदय शंकर सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने मण्डलायुक्त लोकेश एम से मुलाकात कर विश्वविद्यालयों के कार्यों पर चर्चा की. जैसे-जैसे विश्वविद्यालय का काम होता जाएगा, वैसे-वैसे सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर नियुक्त किये जाएंगे.

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर के डर से मुरझा रहे मंडियों में फूल, लग्न की शुरुआत से पहले ही कैंसिल होने लगे आर्डर


पिछले कई दशकों से जनपद सहारनपुर में विश्वविद्यालय की मांग उठ रही थी. लंबे समय तक धरने प्रदर्शन एवं आंदोलन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 8 दिसंबर को मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था. अब कुलपति की तैनाती की गई है. प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह को कुलपति का कार्यभार संभाल लिया है.

जानकारी के मुताबिक, नवनियुक्त कुलपति डॉ. हृदय शंकर सिंह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान के प्रोफेसर थे. कुलपति नियुक्त होने के बाद प्रथम बार सहारनपुर आगमन पर उन्होंने सर्वप्रथम मां शाकम्भरी के दर्शन किये और शंकराचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके बाद पुंवारका स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में विश्वविद्यालय के अस्थायी कार्यालय में सबका परिचय प्राप्त किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details