उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Honeytrap in Saharanpur: 4 बच्चों की मां ने डॉक्टर को अपने हुस्न के जाल में फंसाया, पति ने भी दिया साथ

By

Published : Jan 20, 2023, 10:09 PM IST

Honeytrap in Saharanpur

सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ हनीट्रैप के मामला का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया आरोपी महिला 4 बच्चों की मां है. ऐसे फंसाती थी लोगों को अपनी जाल में.

घटना का खुलासा करते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक

सहारनपुर: जिला पुलिस ने शुक्रवार को हनीट्रैप मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चार बच्चों की मां और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके दो साथी अभी फरार हैं. पुलिस के अनुसार महिला इमराना मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर को हनीट्रैप मामले में फंसाकर न सिर्फ ब्लैकमेल कर रही थी बल्कि उसको झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी भी दे रही थी. ट्रेनी डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत कर इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई थी. डॉक्टर की शिकायत पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने आरोप महिला समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़ित डॉक्टर के अनुसार, थाना कुतुबशेर इलाके की अमन विहार कालोनी निवासी इमराना कुछ दिन पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए गई थी. यहां इमराना ने उसे हुस्न के जाल में फंसा लिया. इमराना ने पहले उससे दोस्ती की फिर धीरे-धीरे झूठा प्यार बढ़ाना शुरू कर दिया. जब वह उसके जाल में पूरी तरह फंस गया तो महिला ने उसे अकेले मिलने के लिए बुला लिया. जैसे ही वह महिला के साथ एक कमरे में पहुंचा, तभी उसके तीन साथी कमरे में पहुंच गए. जिसके बाद महिला ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर हनीट्रैप का खेल शुरू कर दिया.

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि महिला के साथियों ने उसके साथ वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पहले दिन इमराना के पति सुलेमान उसे एटीएम पर ले गए. जहां 25000 रुपये नगद ले लिये. महिला की भूख पैसों के लिए इतनी बढ़ गई कि वह लगातार धमकी देकर पैसे की मांग कर रही थी.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि "पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर महिला और उसके पति सुलेमान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इमराना पैसे वाले लोगों से दोस्ती करती थी. इसके बाद वह उन्हें अपने हुस्न के जाल में फंसा लेती थी. शारीरिक संबंधों का लालच देकर व्यक्ति को मिलने के लिए बुलाया करती थी. कमरे में जाने के बाद उसका पति और साथी कमरे में घुसकर हुस्न के जाल के फंसे व्यक्ति की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते थे."

एसपी ने बताया कि महिला 6 से ज्यादा लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है. इमराना और पति सुलेमान समेत गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके दो साथी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. महिला और उसके पति मूल रूप से इस्लामनगर बिजनौर के रहने वाले हैं और फिलहाल सहारनपुर के अमन विहार कॉलोनी में रह कर हनीट्रैप का खेल-खेल रहे थे.

ये भी पढ़ेंःLucknow News : कैफे में पार्टी करने गई युवती से छेड़खानी का आरोप, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details