सहारनपुर:चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में देखी जा रही है. जनपद में चीन से लौटे 32 सस्पेक्ट लोगों को घरों में नजरबंद किया गया है. इन लोगों के घरों पर जाकर डॉक्टरों की टीम ने सस्पेक्ट लोगों की मेडिकल जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी है.
ईटीवी भारत की टीम ने जिला अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड की जांच की. अस्पताल प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियों के साथ मुस्तैद मिला. शासन आदेश पर स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन, दवाइयां और सेफ्टी किट के साथ 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि जिले में अभी तक एक भी मरीज कोरोना वायरस का नहीं मिला है.
दो कमरों का बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड
जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो कमरों का स्पेशल वार्ड बनाया गया है. डॉक्टरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है. इस दौरान सीएमएस डॉ. एसके वार्ष्णेय ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले अभी तक करीब 32 लोग चीन से वापस आये हैं. इनमें एक MBBS का छात्र, कुछ बिजनेसमैन और कुछ टूरिस्ट हैं.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार स्वास्थ्य विभाग. सीएमएस के मुताबिक चीन से सहारनपुर लौटे 32 लोगों को सस्पेक्टेड माना गया है. यही वजह है कि सभी लोगों को उनके घरों में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी जांच-पड़ताल कर शासन को रिपोर्ट भेज रही है. इन लोगों को 7 से 14 दिनों के लिए अंडर ट्रीटमेंट में लिया गया है, जबकि नॉर्मल लोगों को 28 दिन के लिए घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.
कोरोना वायरस पशु-पक्षियों में फैलने वाला संक्रमण
डॉ. वार्ष्णेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस पशु-पक्षियों में फैलने वाला संक्रमण है. जो हाल ही में मनुष्य में भी फैल चुका है. हालांकि अभी तक सहारनपुर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. जितने भी लोग चीन से घूमकर वापस आये है उन सबको सस्पेक्टेड माना जा रहा है ताकि बाकी लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस में स्वाइन फ्लू, नॉर्मल फ्लू, बर्ड फ्लू समेत सभी तरह के फ्लू के लक्षण होते हैं. यह वायरस सीधा गुर्दे और लीवर पर असर करता है, जिससे मरीज की मौत हो जाती है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आयसुलीन वार्ड को किया गया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से बचने की सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. अस्पताल में 6-8 बेड के दो स्पेशल वार्ड बनाये गए हैं. यहां दो तरह के मास्क, वैक्सीन, इंजेक्शन, दवाइयां, फुल बॉडी सेफ्टी किट, ग्लव्ज समेत सभी समान उपलब्ध हैं. प्रत्येक बेड पर दो-दो कर्मचारियों के साथ कई डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के लिए स्पेशल मास्क भी मंगवाए गए हैं. इसके अलावा आयसुलीन वार्ड और ट्रांसपोर्ट मीडिया को भी अलर्ट किया गया है.