उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर यूपी की नंबर एक विधानसभा सीट बेहट से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा

By

Published : Oct 23, 2021, 5:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की नंबर एक विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा के शुभारंभ से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृषणम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रही है.

सहारनपुर यूपी की नंबर एक विधानसभा सीट बेहट से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा
सहारनपुर यूपी की नंबर एक विधानसभा सीट बेहट से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा

सहारनपुर :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश की नंबर एक विधानसभा सीट बेहट से प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ किया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, मीम अफजल, पूर्व मंत्री जफर अली नकवी, पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कांग्रेस का झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया.

इससे पूर्व मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेताओं ने प्रतिज्ञाओं का बखान किया. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया गया है.

सहारनपुर यूपी की नंबर एक विधानसभा सीट बेहट से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा

उत्तर प्रदेश की नंबर एक विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा के शुभारंभ से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृषणम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रही है.

यह भी पढ़ें :प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ

कहा कि हम आगामी चुनावों में वायदों को प्रतिज्ञा का नाम दे रहे हैं. कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी. इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन व ग्रेजुएट छात्राओं को इलैक्ट्राॅनिक स्कूटी देने के साथ किसानों का पूरा कर्ज़ माफ किया जाएगा.

सहारनपुर यूपी की नंबर एक विधानसभा सीट बेहट से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा

कहा कि बिजली के बिल हाफ किए जाएंगे. कोरोना कॉल के दौरान का बकाया बिल माफ किया जाएगा. इसके अलावा युवाओं को 20 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. प्रदेश में अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन के सवाल पर इमरान मसूद ने हामी भरी तो वहीं बड़े नेताओं ने इसे सिरे से नकार दिया. प्रेस कांफ्रेंस को मीम अफ़ज़ल, पूर्व मंत्री जफ़र अली नकवी व पूर्व विधायक व राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details