उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 8:40 PM IST

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर समेत कई मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधी को थाना देहात कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया.

बदमाश गिरफ्तार
बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुरः जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. थाना देहात कोतवाली पुलिस ने जब मुखबिर की सूचना पर 2016 से गैंगस्टर समेत कई मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधी अयाज उर्फ कंगारू को थाना देहात कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने जाल बिछाकर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

2016 से फरार चल रहा था बदमाश
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त 2016 से गैंगस्टर सहित कई धाराओं में वांछित चल रहा था और जोतपुर में छुपा था. हालांकि समय-समय पर मौका पाकर बदमाश अयाज थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अपने घर छुप-छुपकर आता था. इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ के बाद डीआईजी रेंज सहारनपुर द्वारा घोषित इस 50 हजारी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो हुए फरार

तमंचा और कारतूस बरामद
गिरफ्तार बदमाश से एक तमंचा दो कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि बदमाश की तलाश पिछले 4 सालों से जारी थी लेकिन इसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. मुखबिर की सूचना पर जब यह अपने घर परिवार वालों से मिलने आया तो पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details