रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनको लेकर आज उनकी जमानत होनी थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजम खान ने कहा कि मध्य प्रदेश में तबरेज की हत्या मॉब लिंचिंग नहीं है. यह रूटीन क्राइम है.
- कानून तब काम करेगा जब कानून की एजेंसियां काम करेंगी.
- झारखंड में लड़के को मारा और मारने के बाद मारने वाले ही उसे थाने ले गए.
- थाने में लाने वालों से यह नहीं पूछा गया कि आप कौन लोग हैं?
- पुलिस ने पिटे हुए शख्स को अपने पास रख लिया बजाय इसके कि उसका मेडिकल ट्रीटमेंट किया जाय.
- अगर जिंदा रहता तो पहचान लेता कि किसने मारा है.
- उसको मारना ही मंशा थी.
- मैं तो बराबर कह रहा हूं 302 का मुलजिम बरी हो जाता है और 307 का सजा पाता है.
- पिटा हुआ गवाही दे सकता है और मरा हुआ गवाही नहीं दे सकता.
- यह तो बिल्कुल पुलिस कस्टडी का मर्डर है.
- सिर्फ कह देने से तो कानून लागू नहीं हो जाता.
- एंटी लिंचिंग पर पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा होना पड़ेगा.
- पूरी दुनिया को जवाब देना पड़ेगा और और पूरी दुनिया सवाल कर रही है