उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर कोर्ट में पेश हुए आजम खान, कहा-जुर्म किया ही नहीं तो इकबाल क्या करें

By

Published : Jul 16, 2022, 6:29 PM IST

रामपुर कोर्ट में आजम खान पेशी पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इकबाल-ए-जुर्म कबूल नहीं किया है, क्योंकि मैंने कोई जुर्म ही नहीं किया है.

etv bharat
सपा नेता आजम खान

रामपुर: सपा नेता आजम खान शनिवार को कई मामलों में रामपुर कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उनके साथ सपा के और कई नेता भी मौजूद रहे. कोर्ट से बाहर आकर आजम खान ने कहा कि किसी भी मामले में इकबाल-ए-जुर्म कबूल नहीं किया है, क्योंकि मैंने कोई जुर्म ही नहीं किया है.

सपा नेता आजम खान ने कहा कि आज हम कोर्ट में आए थे. तारीख थी दस्तखत किए लेकिन कोई इकबाल-ए-जुर्म कबूल नहीं किया है, क्योंकि जुर्म किया ही नहीं है तो इकबाल क्या करें. लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर आजम खान ने कहा हर इबादतगाह में पाबंदी नहीं लगी इसमें क्या नई बात हो गई, कोई नई बात बताओ. यह सब वे है जिसको एक्सेप्ट किया जाना चाहिए.

सपा नेता आजम खान ये बोले.

यह भी पढ़ें-रामपुर में हाई प्रोफाइल जुआरियों का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

बता दें कि सपा नेता आजम खान आज यतीमखाना बस्ती, डूंगरपुर और अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण से संबंधित मामलों में पेश होने रामपुर कोर्ट पहुंचे थे जबकि उनके ऊपर लगभग 89 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते उन्हें आए दिन कोर्ट में पेश होना पड़ता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details