उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर में आजम खान ने विरोधियों को कहा- राजनीतिक नामर्द और सियासी हिजड़ा

By

Published : Apr 29, 2023, 7:05 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद आजम खान रामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आजम खान ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला करते हुए रामपुर से चुनाव जीतने की चुनौती दी.

Samajwadi Party leader Azam Khan
Samajwadi Party leader Azam Khan

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान

रामपुरःनगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन जनसभाएं कर रहे हैं. इस कड़ी मेंसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान ने शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सांसद मंच से दहाड़ते हुए नजर आए. उन्होंने विरोधियों और सत्ताधारियों पर जमकर निशाना साधा. वहीं, रामपुर में हुए उपचुनाव को लेकर भी आजम खान तीखी प्रतिक्रिया देते अंदाज नजर आए. विरोधियों को राजनीतिक नामर्द और सियासी हिजड़ा कहते हुए खान ने रामपुर में विकास को लेकर कहा कि 'यहां विकास करना तो दूर, विकास कागज पर लिख भी नहीं सकोगे.'

रामपुर के मोहल्ले चाह खजान खान पर जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, 'आपसे एक शिकायत तो है और वे शिकायत मरते दम तक रहेगी. मैंने आपसे यही कहा था कि पुलिस का डंडा और पुलिस की गाली, यह पुलिस का काम है. अगर हमारे पूर्वज पुलिस की गाली से डरे होते, पुलिस के डंडे से डरे होते, तो क्या हिंदुस्तान आजाद होता? पार्लियामेंट और असेंबली की सदस्यता गई, तो जूते की ठोकर पर गई. चार बार हुकूमत तुम्हारी मुट्ठी के बगैर नहीं बनी है. यही वजह रही कि खजाने के जिस बटन पर हमने उंगली रख दी, उस तिजोरी का ताला खुल गया रामपुर वालों के लिए,'

रामपुर जीत कर दिखाओःअपने विरोधियों को तंज कसते हुए आजम खान ने कहा, तुम यहां विकास करोगे, विकास करना तो दूर विकास कागज पर लिख भी नहीं सकोगे. तुम्हारे कलम में रोशनाई ही कहां है? अरे राजनीतिक नामर्दों और सियासी हिजड़ों, अगर मर्दानगी होती तो चुनाव होता. यह चुनाव था? यह राजनीतिक हिजड़ापन था. हम चुनौती देते हैं हिंदुस्तान के 150 करोड़ में से कोई आओ और लड़ो रामपुर वालों से चुनाव अगर चुनाव जीत गये तो पूरा रामपुर खाली कर देंगे. जब हमारे नमक हराम तुम्हारे बगैर नमक की रोटी खाने चले जाते हैं. कुत्ता भी वो रोटी नहीं खाता होगा, जिसमें न नमक हो.'

अतीक एनकाउंटर का भी जिक्रःआजम खान ने आगे कहा किइस गली से 4 भौंकने वाले चले जाएं तो 40 और आ जाएंगे. बस इतना ही हुआ है और हम भी ढेला मार रहे हैं. एक बड़ा सा सेहतमंद कुत्ता लेकर आओ. मगर जंजीर पकड़ कर रखो, हाथ में फिर मारो ढेला बड़ी जोर से भौकेगा. क्या चाहते हो आप मुझसे, मेरे बच्चों से और मेरी बीवी से. कोई आए और कनपटी पर गोली चला कर चला जाए. बस इतना ही तो रह गया है. बचा लो आज भी निजामे हिंद को. बचा लो इस कानून को.

ये भी पढ़ेंःमानवता और संस्कृति भूल चुकी है यूपी सरकार, शासक ही जनता पर कर रहे अत्याचार : डिंपल यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details