उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Enemy Property Case: कोर्ट से आजम खान के बेटे और बहन समेत 7 को समन जारी, जानिए क्या है मामला?

By

Published : Mar 2, 2023, 4:21 PM IST

रामपुर जिला एंव सत्र न्यायलय ने शत्रु संपत्ति मामले में सपा विधायक नसीर अहमद खान समेत 7 लोगों को समन जारी किया है. जिनमें आजम खान के दूसरे बेटे अदीब आजम खान और उनकी बहन निखत अखलाक का नाम भी शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मामले को लेकर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने दी जानकारी

रामपुरःजिला एवं सत्र न्यायलय ने समाजवादी पार्टी के आजम खान के दूसरे बेटे, बहन और सपा विधायक नसीर अहमद खान सहित 7 लोगों को समन जारी किया है. नसीर अमहद रामपुर की चमरव्वा विधानसभा सीट से विधायक है और आजम खान के करीबी माने जाते हैं. कोर्ट ने इन सभी शत्रु संपत्ति मामले में समन भेजा है. इस मामले में 4 मार्च को अगली सुनवाई होनी है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी रद्द हो चुकी है. वहीं, अब रामपुर से सपा के तीसरे विधायक पर भी कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है.

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 312/19 थाना अजीम नगर का है, जो शत्रु संपत्ति से संबंधित है. अभियुक्तों ने फर्जी कागजात तैयार करके जमीन को खरीदा, जिसको लेकर संबंधित मुकदमा दर्ज हुआ था. इस पत्रावली में 13 लोग आरोपी हैं. इनमें से 6 लोग पेशी पर आ रहे थे और जो कोर्ट में नहीं आ रहे थे वो हाजिरी माफी भेज रहे थे. माननीय इलाहाबाद हाइकोर्ट ने 1 साल के अंदर मामले को निस्तारित करने के लिए आदेश भी दिया था. पत्रावली 312/19 की 28 तारीख को तिथि नियत थी. इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि कुछ अभियुक्त गैर हाजिर है.

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायलय ने इस मामले में नसीर अहमद खान, मुस्ताक सिद्दीकी, आजम खान की बहन निखत अखलाक, अदीब आजम खान, जियाउर रहमान सिद्दीकी और सलीम कासिम को समन जारी किया है. ये लोग सुनवाई में न तो हाजिर हो रहे थे और न ही इनकी हाजिरी माफी कोर्ट में आ रही थी. इसी को देखते हुए माननीय न्यायालय ने अभियुक्तों को समन जारी किया है. मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ेंःAtiq Ahmed ने सांसद रहते हुए मायवती को लिखा था पत्र, माफिया का मेरठ कनेक्शन आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details