उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर भाजपा सांसद को फिर मिली धमकी, मुकदमा वापस लो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा

By

Published : Jan 7, 2023, 7:08 PM IST

Etv Bharat

रामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद फिर से धमकी मिली है. आरोपी ने सांसद को एफआईआर वापस लेने को कहा है.

धमकी मिलने की जानकारी देते रामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी

रामपुरःजिले के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को शुक्रवार को फिर से धमकी मिली. सासंद और उनके परिवार को 5 जनवरी को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसमें उन्होंने 6 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था. एफआईआर दर्ज कराने के 4 घंटे बाद ही सासंद को दोबारा जान से मारने की धमकी मिली है. सासंद ने बताया कि आरोपी ने मुकदमा वापस लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है. सांसद ने कहा पुलिस अधीक्षक से सारी जानकारी से अवगत करा दिया गया है.

रामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि को 5 तारीख को मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया था. इसमें लिखा था कि "तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बम से उड़ा देंगे, तुम भाजपा छोड़ दो. भाजपा के कुछ नेता और आरएसएस के लोग भी हमारे निशाने पर हैं." उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-खालसा नाम के संगठन ने उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले को लेकर कप्तान साहब को अवगत करायाथा. इसके बाद कोतवाली सिविल लाइन में 6 जनवरी को मामला दर्ज हुआ था.

रामपुर भाजपा सांसद ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के 3 से 4 घंटे बाद उन्हें उसी नंबर से फिर धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि, 'एफआईआर वापस ले लो नहीं तो हम आपको और आपके परिवार को मार देंगे.' सांसद ने कहा कि इस घटना के पीछे कोई भी असामाजिक तत्व या संगठन है तो वह बच नहीं पाएगा. ये धमकी लश्कर-ए-खालसा संगठन की ओर से आ रही है. आरोपी खुद को को लश्कर-ए-खालसा संगठन का सदस्य बता रहा है. उसने अपना नाम संदीप खालिस्तानी बताया है. जब पत्रकारों ने केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार और प्रदेश में कानून व्यवस्था के दावे को लेकर सवाल पूछा तो सांसद ने कहा जिसने भी यह धमकी भरा मैसेज किया है वह बच नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ेंःरामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details