उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर: पीपली डैम को अवैध बताने पर भड़के राज्यमंत्री, कहा- DFO का दिमाग सही नहीं

By

Published : Nov 27, 2019, 7:52 AM IST

यूपी के रामपुर में पीपली डैम को लेकर जिला फॉरेस्ट ऑफिसर ए.के कश्यप और सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के बीच ठन गई है. डीएफओ इस मामले की जानकारी इकट्ठा करने में लगे हैं कि इस डैम के निर्माण की एनओसी किसने दी.

etv bharat
पीपली डैम को लेकर बयानबाजी

रामपुर:जिला फॉरेस्ट ऑफिसर ए.के कश्यप अभी कुछ दिन पहले पोकलेन मशीन को सीज करने को लेकर चर्चाओं में थे. इस मामले पर डीएफओ से वकीलों ने विवाद किया था. जिस पर पांच वकीलों के खिलाफ डीएफओ ने मामला दर्ज कराया था.

पीपली डैम को लेकर बयानबाजी.

अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं. इस बार डीएफओ ने नए बने पीपली डैम के निर्माण को अवैध बता दिया है. इस मामले को लेकर सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और डीएफओ ए.के कश्यप के बीच ठन गई है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

पीपली डैम को लेकर बयानबाजी
पीपली वन में पीपली डैम अभी कुछ दिन पहले ही नया बना है, जिसको लेकर डीएफओ ने सवाल खड़े कर दिए हैं. डीएफओ के मुताबिक पीपली डैम अवैध है और इसकी किसी तरह की भारत सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी. वह इसके कागज की छानबीन में लगे हुए हैं कि किसने इसकी एनओसी दी थी और कितना पैसा खर्च हुआ.

वहीं डीएफओ के इस आरोप के बाद जब सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डीएफओ का दिमाग सही नहीं है. नवाबों के टाइम पर बना डैम टूट चुका था. हमारी सरकार में सीएम योगी ने यह डैम बनवाया और सीएम योगी का कहना है कि जहां भी डैम टूटे हैं और नहरें बंद हैं, हम वहां पर डैम बनवाने का और नहरें चालू कराने का काम कर रहे हैं.

Intro:Rampur up

स्लग राज्यमंत्री ने कहा डीएफओ का दिमाग़ सही नही,,


एंकर अल्पसंख्यक सिंचाई राज्यमंत्री और डीएफओ में ठनी दोनों एक दूसरे के आमने सामने खड़े है,,जहां एक और जंगल में बने पीपली डैम को डीएफओ अवैध बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने पलटवार करते हुए कहा मुझे नही लगता डीएफओ का दिमाग सही है डैम अंग्रेजों के जमाने का था जिसको अब नया बनवाया है बरहाल पीपली डैम अवैध है, या वेध है यह तो जांच का विषय है लेकिन डीएफओ इसके पेपर और सारी कागजी कार्रवाई निकाल रहे हैं


Body:
वियो रामपुर में जिला फॉरेस्ट ऑफिसर ए के कश्यप अभी कुछ दिन पहले पोकलेन मशीन को सीज़ करने को लेकर चर्चाओं में थे,,इसी मामले पर डीएफओ से वकीलों ने विवाद किया था जिस पर 5 वकीलों के खिलाफ डीएफओ ने मामला दर्ज कराया था अब दूसरा मामला भी सिंचाई विभाग से ही जुड़ा है पीपली वन में पीपली डैम अभी कुछ दिन पहले ही नया बना है जिसको लेकर डीएफओ ने सवाल खड़े किए डीएफओ के मुताबिक पीपली डैम अवैध है और इसकी कोई भी किसी तरह की भारत सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी यह पूरी तरह अवैध बना हुआ है और वह इसके कागज की छानबीन में लगे हुए कि किसने इसकी एनओसी दी थी और कितना पैसा खर्च हुआ Conclusion:
वही डीएफओ के इस आरोप पर हमने सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख से बात की तो उन्होंने फौरन कहा डीएफओ का दिमाग सही नही है अंग्रेजों के टाइम पर नवाबों के टाइम पर ये डैम बना हुआ था यह 100 साल पहले की बात है उस समय अंग्रेजी पीरियड था नवाबी पीरियड भी था तो उस समय डेम बनाकर दो नेहरे निकाली गई थी 20 से 25 साल से वे डेम टूट चुका था हमारी सरकार में माननीय योगी जी ने यह डैम बनवाया और योगी जी का कहना है जहां भी डेम टूटे है और नेहरे बंद है हम वहां पर डेम बनवाने का और नेहरे चालू कराने का काम कर रहे हैं

बाइट बलदेव सिंह ओलख सिचाई राज्यमंत्री
बाइट ए के कश्यप डीएफओ
विसुअल पीपली डैम

Reporter Azam khan 8218676978,,,,8791987181

ABOUT THE AUTHOR

...view details