उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रायबरेली में बांका लेकर ससुराल पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने खंबे से बांधकर की पिटाई

By

Published : Aug 29, 2022, 12:11 PM IST

रायबरेली में एक युवक की ग्रामीणों ने बिजली के खंबे से बांधकर जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
युवक की खंबे से बांधकर पीटाई

रायबरेली:जिले के खीरो थाना क्षेत्र के भगवान बक्श खेड़ा गांव में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक बांका लेकर गांव में दाखिल हुआ. युवक के हाव भाव देख ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आई. युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. किसी ग्रामीण ने इस पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बिजली के खंभे से बंधे युवक का नाम संदीप है. इसकी शादी खीरो थाने के भगवान बक्श खेड़ा गांव की संगीता से हुई थी. लेकिन, उन दोनों के बीच विवाद हो गया. मामला न्यायालय में पहुंच गया. इसी बीच कल संदीप हाथ में बांका लेकर ससुराल पहुंचा. उसके हाव भाव देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी.

ग्रामीणों ने युवक को बिजली के खंबे से बांधकर पीटा

इसे भी पढ़े-पीलीभीत: ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर युवक को पीटा, 4 पर FIR दर्ज

खीरो थानाध्यक्ष देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि युवक को बिजली के खंबे से बांधकर मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आई. पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े-सहारनपुर में स्कूल बस चालक की मौत से पहले पिटाई का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details