उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रायबरेली जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए लोगों का लगा तांता

By

Published : Mar 31, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

महामारी कोरोना से बचाव के लिए जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही. अस्पताल प्रशासन ने भी जांच के लिए अलग से ओपीडी बना दी है.

बाहर राज्यों से आए लोगों की जांच शुरू.
बाहर राज्यों से आए लोगों की जांच शुरू.

रायबरेली:कोरोना वायरस पूरे विश्वभर में अपनी जड़ें जमा चुका है. अब ये भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर लोगों को घरों में रहने की अपील की है.

जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला अस्पताल में अलग से ओपीडी की व्यवस्था कर दी है, जहां किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर लोग अपनी जांच करा सकते हैं. रायबरेली के जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था कर दी गई है.

अस्पताल में जांच कराने के लिए आ रहे लोगों के लिए अलग से ओपीडी बना दी है. सोमवार को जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. इनमें से ज्यादातर दूसरे जिलों से या बाहर से आए थे, उनकी जांच शुरू कर दी गई है. गनीमत ये रही कि अभी तक इनमें कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं मिला.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details