रायबरेलीःजिले की हरचन्दपुर थाना पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. बुधवार देर रात पुलिस ने लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर एक होटल में छापेमारी की कार्रवाई की. यहां पुलिस को 3 युवतियां और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले. इसके साथ ही पुलिस को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं. पुलिस टीम ने होटल संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
सीओ महराजगंज अरुण नौहर ने बताया कि थाना हरचन्दपुर क्षेत्र के वृंदावन होटल में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर उन्होंने हरचन्दपुर थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल के साथ होटल में छापा मारा. पुलिस को देख होटल में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने कमरों की तलाशी लेनी शुरू की, तो वहां 3 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. कमरे में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई. पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर होटल संचालक, युवतियों और दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी गई है.