उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्चे को लगाया इंजेक्शन, मौके पर मौत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 1:44 PM IST

रायबरेली में एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बच्चे को इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

1
1

परिजनों और चिकित्सक ने बताया.

रायबरेलीःउत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार कोमहराजगंज थाना इलाके मेंएक झोलाछाप मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इंजेक्शन लगाते ही 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

मामला महराजगंज थाना इलाके के अजीतगंज गांव निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका 7 वर्षीय बेटा आर्यन को तेज बुखार था. उसे इलाज के लिए थुलवासा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले वीरेंद्र यादव के यहां लेकर पहुंचे थे. यहां मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्चे का बुखार जल्दी ठीक करने के लिए इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी. संचालक द्वारा कहने पर परिजन तैयार हो गए. इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की हालत गंभीर हो गई. बच्चा तड़प-तड़पकर चीखने चिल्लाने लगा. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी.

जिला अस्पताल के चिकित्सक अनुराग शुक्ला ने बताया कि एक 7 वर्षीय बच्चे को अस्पताल में लाया गया था. उसकी हालत गंभीर थी. यहां इलाज के पहले ही बच्चे की मौत हो गई. महराजगंज थाना प्रभारी बालेंद्र गौतम ने बताया कि एक बच्चे की मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन लगाने से मौत की शिकायत की गई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं-उन्नाव में परिजनों का आरोप, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत


यह भी पढे़ं- विद्यालय में चोरों ने तीसरी बार दिया चोरी की वारदात को अंजाम, इस बार बच्चों के स्वच्छता मिशन का सामान उड़ाया

Last Updated : Sep 19, 2023, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details