उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रायबरेली: सीएमएस की मां व बहू समेत कुल 16 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 13, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली में कोरोना वायरस कि जद में कई सरकारी विभाग आ गए हैं. बुधवार को जिले में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें पहले ही पॉजिटिव पाए गए सीएमएस की मां और बहू भी शामिल हैं.

Raebareli news
Raebareli news

रायबरेली: जिले में कोरोना अब अपनी गहरी पैठ बनाता नजर आ रहा है. बाजारों से लेकर सरकारी विभागों तक घुसपैठ करते हुए कोरोना ने कई कर्मचारियों को अपनी जद में ले लिया है. बुधवार को देर रात आई रिपोर्ट में 16 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं. हालांकि जिले के आलाधिकारी दावा करते हैं कि विभागों में इस गंभीर महामारी से बचाव को लेकर सभी मानकों का पालन किया जाता है, पर जमीनी सूरत कुछ और ही दर्शाती है.

ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबित रायबरेली में बुधवार को 16 लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई है. ज्यादातर जद में आए लोग शहरी इलाके के हैं. प्रगतिपुरम, निराला नगर, फिरोज गांधी नगर व तिलक नगर में भी कोरोना अपना गढ़ बनाने में कामयाब रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी लगातार संक्रमण की बढ़त देखी जा रही है. बुधवार की रिपोर्ट में जिला अस्पताल के सीएमएस की मां व बहू में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक दिन पूर्व मंगलवार को शहर के सिविल लाइन्स इलाके में यूपी ग्रामीण बैंक कार्यालय में भी वरिष्ठ अधिकारी के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. साथ ही बैंक की विभिन्न शाखाओं में तैनात दो अन्य स्टॉफ के भी संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई.

एक्टिव केसेस की संख्या 305

बैंक ऑफ बड़ौदा के भी दो स्टाफ कोरोना संक्रमण के घेरे में आ गए हैं. इसके अलावा रोडवेज डिपो में तैनात 36 वर्षीय बस कंडक्टर के भी संक्रमित पाएं जाने की मंगलवार को पुष्टि हुई हैं. बुधवार के पॉजिटिव केस आने के बाद से जिले में एक्टिव केस की संख्या 305 हो चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव केस 900 तक पहुंच गए. जिले में कोरोना से मरने की संख्या 22 हो चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details