उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में आज से खुले 6वीं से 8वीं तक के स्कूल, बच्चों की उपस्थिति रही कम

By

Published : Aug 24, 2021, 2:55 PM IST

यूपी में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल आज से खुल गए हैं (Schools reopen in UP), लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम ही देखी गई. प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 40 से 50 बच्चों वाली कक्षाओं में सिर्फ 4 से 6 बच्चे ही क्लास करने स्कूल पहुंचे.

स्कूल में बच्चों की उपस्थिति रही कम
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति रही कम

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते ही थोड़ी रियायत दी जाने लगी है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार छठवीं से आठवीं तक के स्कूल भी आज यानि मंगलवार से खोले दिए गए (Schools reopen in UP) हैं, लेकिन पहले दिन स्कूलों में बच्चों की हाजिरी नाम मात्र की थी. प्रयागराज के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 40 से 50 बच्चों वाली कक्षाओं में सिर्फ 4 से 6 बच्चे ही ऑफलाइन क्लास करने पहुंचे थे. स्कूलों को खोलने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी और आदेश दिया था कि 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में क्लासेस चलाए जाएंगे.

स्कूल के उप प्रधानाचार्य मयंक श्रीवास्तव का कहना है कि अभी भी अभिभावकों के मन में कोरोना का डर बना हुआ है. माता-पिता के मन में इस बात का भी डर है कि तीसरी लहर छोटे बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है और इन बच्चों के लिए अभी तक वैक्सीन भी नहीं आयी है. ऐसे में बहुत से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. इसी वजह से पहले दिन छात्रों की संख्या कम है.

स्कूल में बच्चों की उपस्थिति रही कम
शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं पहले से ही चल रही थीं. मंगलवार से छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी गयी हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में छात्र घर से ही ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं. यही वजह है कि स्कूल में आने वाले शिक्षक ऑफलाइन पढ़ाई कराने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी करवा रहे हैं. शिक्षक छात्रों के लिए कोर्स का वीडियो बनाकर भेज रहे हैं, जिससे हर छात्र का कोर्स समय से पूरा हो जाये और उसकी पढ़ाई प्रभावित ना हो.कई महीनों बाद स्कूल पहुंचे छात्र बेहद उत्साहित दिखे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराकर ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया गया. छात्रों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद मास्क पहनकर ही स्कूल में एंट्री दी गई. इसके साथ ही स्कूल गेट पर सभी के हाथों को सैनेटाइज करवाया गया. क्लास में भी एक बेंच पर एक ही छात्र के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details