प्रयागराज: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी के बांदा जिला जेल भेजे जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी प्रयागराज के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में पहुंच चुकी है. अब स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के जज तय करेंगे कि माफिया मुख्तार अंसारी को प्रदेश के किस जेल में रखा जाए. फिलहाल बाहुबली विधायक को अब पंजाब से बांदा लाया जाएगा.
मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ में ले जाया गया था, जिसके बाद यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कानूनी लड़ाई में जीत मिली और मुख्तार अंसारी और पंजाब सरकार के तमाम दलीलों के बावजूद देश की सर्वोच्च अदालत ने बाहुबली मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया. इसके बाद उसे पंजाब से शिफ्ट करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश पहुंचा स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आधिकारिक कॉपी प्रयागराज के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में पहुंच गई है. सर्वोच्च अदालत से जेल बदले जाने के आदेश की कॉपी पहले जनपद न्यायालय में जिला जज के यहां पहुंची. जहां से ऑर्डर कॉपी को एमपी एमएलए कोर्ट भेज दिया गया है. अब एमपी एमएलए कोर्ट के जस्टिस को तय करना है कि मुख्तार अंसारी को किस जेल में रखना है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल भेजने को कहा था. ऑर्डर कॉपी मिलने के बाद अब स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के जज को तय करना है कि उसे यूपी के किस जेल में रखा जाए.