उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाघम्बरी मठ: कल होगी उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा, बलवीर गिरि का नाम तय

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी प्रयागराज से अचानक हरिद्वार के लिए रवाना हो गए. गुरुवार की सुबह निरंजनी अखाड़े की बैठक होगी. इस बैठक के बाद दिन में करीब 11 बजे मठ बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. सुबह तक जहां निरंजनी अखाड़े की ये बैठक 5 अक्टूबर के पहले किसी दिन होने वाली थी, लेकिन अचानक से निरंजनी अखाड़े की बैठक गुरुवार को किए जाने का फैसला कर लिया गया.

बलवीर गिरि.
बलवीर गिरि.

By

Published : Sep 29, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 3:41 PM IST

प्रयागराज:पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी प्रयागराज से अचानक हरिद्वार के लिए रवाना हो गए. गुरुवार की सुबह निरंजनी अखाड़े की बैठक होगी. इस बैठक के बाद दिन में करीब 11 बजे मठ बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. महंत रवींद्र पूरी का कहना है गुरुवार को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज भी शामिल होंगे.

सुबह तक जहां निरंजनी अखाड़े की ये बैठक 5 अक्टूबर के पहले किसी दिन होने वाली थी, लेकिन अचानक से निरंजनी अखाड़े की बैठक गुरुवार को किए जाने का फैसला कर लिया गया. उसी बैठक में शामिल में होने के लिए निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी हरिद्वार के लिए रवाना हो गए. गुरुवार को होने वाली इस बैठक में बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी बनाए जाने की घोषणा करना तय माना जा रहा है. उसके बाद 5 अक्टूबर को महंत नरेंद्र गिरी के षोडशी के बाद बलवीर गिरी की चादर पोषी कर उन्हें महंत बनाया जाएगा.

जानकारी देते निरंजनी अखाड़ा सचिव रवींद्र पुरि.

इसे भी पढ़ें-नरेंद्र गिरि मौत मामला: CBI की आरोपियों से पूछताछ जारी, उठी हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग

Last Updated : Sep 29, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details