उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा विधायक आरके वर्मा बोले, धीरेंद्र शास्त्री का भी वैसा ही अंजाम होगा जैसा आशाराम और राम रहीम का हुआ

By

Published : Jan 31, 2023, 7:24 PM IST

सपा विधायक आरके वर्मा ने बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Baba) पर निशाना साधते हुए अंधविश्वास और पाखंड फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं, रामचरितमानस विवाद (Ramcharitmanas controversy) को लेकर तुलसीदास की रचनाओं को पाठ्यक्रम से हटाने की मांग की है.

सपा विधायक आरके वर्मा
सपा विधायक आरके वर्मा

सपा विधायक आरके वर्मा ने का बयान

प्रयागराजःसपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने बागेश्वर धाम बाबा पर धर्म के नाम व्यापार करने के आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अंधविश्वास और पाखंड फैला रहे हैं. वहीं रामचरितमानस को लेकरसमाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद अब सपा विधायक आरके वर्मा ने तुलसीदास को पाठ्यक्रम से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस के कुछ पंक्तियां पढ़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए सपा विधायक आरके वर्मा ने रामचरितमानस की चौपाई को संविधान विरोधी बताया है. वहीं बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी हमला बोला. सपा विधायक ने कहाकि हिंदू राष्ट्र बनाने का बयान देकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संविधान का अपमान किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास और पाखंड फैला रहे हैं. यही वजह है कि आने वाले दिनों में उनका अंजाम भी वैसा ही होगा जैसा आशाराम बापू और बाबा राम रहीम का हुआ है. इसके साथ ही सपा विधायक ने यह भी कहा कि भले ही उनके कार्यक्रमों में आज लाखों की भीड़ जुट रही है. लेकिन आने वाले दिनों में यह भीड़ खत्म हो जाएगी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूरी तरह से एक्सपोज भी हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःAsaram Bapu in 2013 Rape case : शिष्या से दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम को उम्रकैद

रामचरितमानस विवाद को लेकर सपा विधायक ने कहा कि वह पार्टी में किसी बड़े पद पाने की लालसा में इस विवाद में नहीं कूदे हैं. उन्होंने कहा है कि वह पेशे से चिकित्सक हैं और वैज्ञानिक आधार पर संविधान के तहत उन्हें यह बात गलत लगी है. इसलिए उन्होंने ट्वीट कर इस पर विरोध जताया. सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा है कि वह अपने स्टैंड पर पूरी तरह से कायम हैं.

रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा कि रामचरित मानस में तुलसी दास की लिखी हुई चौपाई अनुसूचित जाति को नीच कहकर अपमानित करने वाली है. इस चौपाई को रामचरितमानस से हटाने के लिए वे सदन में भी आवाज उठाएंगे और उनकी सरकार बनने पर भी इसकी मांग भी करेंगे. उन्होंने कहा है कि गोस्वामी तुलसीदास 16वीं शताब्दी के एक कवि थे. जिनको उन्होंने उन्हें कवि के रूप में ही पढ़ा है. लेकिन उनकी रचनाएं समाज के एक खास वर्ग को आहत करने वाली हैं. इसलिए तुलसीदास को पाठ्यक्रम से भी हटाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःRamcharitmanas Controversy: भाजपा नेता संगीत सोम की अखिलेश यादव को चेतावनी, समझ जाइए नहीं तो अच्छा नहीं होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details