उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज में मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय का बयान, एंड्राइड फोन बैटरी उत्पादन का हब बनेगा भारत

By

Published : Nov 22, 2022, 5:22 PM IST

प्रयागराज में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Union Minister Mahendra Nath Pandey) ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि भारत एंड्राइड फोन बैटरी उत्पादन का हब बनेगा. इसके साथ ही युवाओं के उत्साह को भी बढ़ाया.

etv bharat
etv bharat

प्रयागराज: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (Union Minister Mahendra Nath Pandey) ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. जिले के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित रोजगार मेले में 163 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

रोजगार मेले में 13 विभिन्न केंद्रीय विभागों के 163 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (Minister Mahendra Nath Pandey statement) ने प्रतिभागियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है. उनके लिए बेहद खूबसूरत पल है. ऐसे में जरूरी है कि आपको जिस भी क्षेत्र में नियुक्ति मिल रही है. उसमें कड़ी मेहनत करके अपना और अपने देश का विकास करें. इस मौके पर प्रधानमंत्री के द्वारा स्किल डेवलपमेंट के लिए जारी किए गए वीडियो की भी उन्होंने चर्चा की. इसके माध्यम से आप अपने कार्य में कैसे दक्ष हो सकते हैं. इससे आसानी से सीखा जा सकता है.

मीडिया से बात करते केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

पढ़ें-हेट स्पीच मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को झटका, पुलिस ने तैयार की चार्जशीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रोजगार के तहत पूरे देश में 45 स्थानों पर 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए. इससे पहले अक्टूबर माह में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. पीएम मोदी ने एक साल में 10 लाख युवाओं को विभिन्न केंद्रीय विभागों में रोजगार देने का ऐलान किया था. उसके तहत मिशन रोजगार चलाया जा रहा है. रोजगार मेले के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey statement in Prayagraj) ने युवाओं को मेहनत और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त युवा पीएम द्वारा शुरू किए गए कर्मयोगी प्रारंभ ऑनलाइन पोर्टल से अपने ज्ञान को बढ़ाएं. ताकि पूरी क्षमता से देश की सेवा कर सकें. वहीं, मैनपुरी लोकसभा के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी जनसेवा के माध्यम से हर चुनाव में जीत दर्ज कर रही है. इस उपचुनाव में भी बीजेपी झंड़ा गाड़ेगी.

पढ़ें-यूपी में शुरू होंगे 35 एमसीएच विंग, 1750 डॉक्टर-कर्मचारियों की होगी भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details