उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज: पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

By

Published : Nov 7, 2019, 11:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर सीबीआई जांच के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है. यह आदेश मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर दिया गया है.

जानकारी देते अधिवक्ता हाईकोर्ट.

प्रयागराज:झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर की सीबीआई जांच के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति नाहीद आरा मोनिस और अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है. साथ ही एसएसपी ओपी सिंह से पूरे प्रकरण पर व्यक्तिगत हलफनामा भी 26 नवम्बर तक पेश करने के आदेश दिए हैं. यह आदेश मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर अधिवक्ता इमरान उल्लाह को सुनने के बाद दिया गया.

जानकारी देते अधिवक्ता हाईकोर्ट.

इमरान उल्लाह द्वारा कोर्ट को बताया गया कि एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान जो एसएसपी के रिश्तेदार हैं और उनके द्वारा धर्मेन्द्र को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि घटना के बाद मीडिया को दिए गए बयान में एसएसपी और इंस्पेक्टर के बयान में काफी विरोधाभास है.

इसे भी पढ़ें- जवाहरलाल पंडित हत्याकांड में 13 साल बाद कोर्ट सुनाएगा फैसला

शिवांगी यादव ने याचिका में आरोप लगाया है कि उनके पति पुष्पेंद्र यादव की पुलिस ने हत्या कर दी और इसे फर्जी एनकाउंटर बताया गया. इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए. याचिका में एसएसपी झांसी ओपी सिंह के साथ-साथ प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को पार्टी बनाया गया है.

Intro:प्रयागराज: पुष्पेन्द्र यादव पुलिस इनकाउंटर मामले में कोर्ट ने सरकार से मंगा जवाब,एस एस पी से व्यक्तिगत हलफनामा

7000668169

प्रयागराज: झांसी के पुष्पेंद्र यादव पुलिस इनकाउंटर की सी बीआई जांच के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्तिगण नाहीद मोनीस आरा और अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है. साथ ही एसएसपी ओपी सिंह से पूरे प्रकरण पर व्यक्तिगत हलफनामा भी 26 नवम्बर तक पेश करने का आदेश किया है. यह आदेश मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर अधिवक्ता इमरान उल्लाह को सुन कर किया गया.




Body:
इमरान उल्लाह द्वारा कोर्ट को बताया गया कि इनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान जो एस एस पी के रिश्तेदार हैं और उनके द्वारा धर्मेन्द्र को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि घटना के बाद मीडिया को दिए गए बयान में एस एस पी और इंस्पेक्टर के बयान में काफी विरोधाभास है,





Conclusion:शिवांगी यादव ने याचिका में आरोप लगाया है कि उन के पति पुष्पेंद्र यादव की पुलिस ने हत्या कर दी और इसे फर्जी एनकाउंटर बताया गया तथा इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए


याचिका में एसएसपी झासी ओपी सिंह के साथ साथ प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को पार्टी बनाया गया है.

बाइट- एसएन नाशीम अधिवक्ता हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details