प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव पर कटाक्ष करते हुए कहाकि जो लोग मंदिर देखकर मुंह मोड़ लेते थे, आज वही मंदिर-मंदिर जाकर पूजा कर रहे हैं. अभी और ऐसे लोग आएंगे जो इस तरह से पूजापाठ कर खुद को सबसे बड़ा पुजारी साबित करने की कोशिश करेंगे.
बसपा नेता पर कटाक्ष करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहाकि जब कहीं पूजा आरती करने जाएं तो पुजारी पुरोहितों से पूरी विधि पूछकर ही पूजा करनी चाहिए. अगर किसी को इसकी जानकारी नहीं है तो पुरिहितों से पूछकर पूजा करना ही उचित होता है.
दरअसल, सोमवार को गंगा आरती से पहले हो रही स्तुति और वंदना के दौरान बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र पूर्व मंत्री नकुल दुबे के साथ सोफे पर बैठे हुए थे. वहीं, कार्यक्रम में शामिल सभी ब्राह्मण व दूसरे हाथ जोड़कर खड़े थे. बसपा नेता के इस कृत्य से प्रयागराज के ब्राह्मणों व साधु संतों में नाराजगी है. उधर, इस मामले में भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने भी सतीश चंद्र मिश्र पर हमला करते हुए कहाकि वो सिर्फ दिखावा करने के लिए मंदिर में पूजापाठ और आरती करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :भगवान राम के नाम पर सत्ता में आने वाले लोग गद्दी पर बैठने के बाद रावण जैसा कर रहे काम- नकुल दुबे
2007 में ब्राह्मणों ने उनपर भरोसा किया और बसपा की सरकार बनवा दी. पर तब भी ब्राह्मणों को धोखा मिला. ऐसे में अब ब्राह्मणों को साधने के नाम पर दूसरी बार उनको धोखा देने के लिए सतीश चंद्र मिश्र घूम रहे हैं. लेकिन इस बार ब्राह्मण समाज उनके धोखे में आने वाला नहीं है.