उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला, FIR ना दर्ज करने पर एसएसपी झांसी तलब

By

Published : Sep 29, 2022, 10:59 PM IST

Etv Bharat

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में प्राथमिकी ना दर्ज करने पर एसएसपी झांसी को तलब किया है.

प्रयागराज:झांसी के पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी झांसी, थाना अध्यक्ष मोठ और थानाध्यक्ष गुरु सहाय को तलब कर लिया है. कोर्ट ने अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उन्होंने एनकाउंटर मामले की प्राथमिकी नहीं दर्ज की है. इसलिए क्यों न उनके खिलाफ अवमानना के तहत कार्रवाई शुरू की जाए.

मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी यादव याचिका पर न्यायमूर्ति सुनील कुमार और न्यायमूर्ति सैयद वैज़ मियां की सुनवाई कर रही है. हाई कोर्ट में 12 सितंबर 2022 को एसएसपी झांसी को निर्देश दिया था कि याची की शिकायत पर उसकी प्राथमिकी दर्ज कर हाईकोर्ट के समक्ष अगली सुनवाई पर रिपोर्ट पेश की जाए. गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता की ओर से धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी प्रस्तुत की गई.

उनका कहना था कि अधिकारियों ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया है. स्पष्ट है कि याची को जानबूझकर के शिकायतकर्ता नहीं बनाया गया. अदालत ने तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया है. मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर 2022 को होगी.

यह भी पढ़ें:मृतक आश्रित कोटे में सिर्फ नियमित नियुक्ति ही संभव : हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details