उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोर्ट ने पुलिस प्रोन्नति के पद पर सीधी भर्ती के खिलाफ दाखिल याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया

By

Published : Sep 19, 2022, 10:18 PM IST

etv bharat

इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) ने पुलिस विभाग में प्रोन्नति के पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरने के खिलाफ दाखिल याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है.

प्रयागराः इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) ने पुलिस विभाग में प्रोन्नति के पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरने के खिलाफ दाखिल याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि इस दौरान सरकार कोई भर्ती करती है तो वह इस याचिका के निर्णय के अधीन होगा.

मोहनलाल व 29 अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने सुनवाई की. याचिका में प्रोसीजर ऑफ डिपार्टमेंटल एग्जामिनेशन फॉर क्लास फॉर एम्पलाई आफ उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल, अकाउंट्स एंड कॉन्फिडेंशियल असिस्टेंट कैडर सर्विसेज रूल्स 2015 के प्रावधानों को चुनौती देते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई है. यह भी मांग की गई है कि याची गण को क्लर्क के पद पर प्रोन्नति दी जाए.

याचिका का विरोध करते हुए प्रदेश सरकार के अधिवक्ता का कहना था कि इस याचिका में एक्ट को चैलेंज किया गया है. इसलिए एकल न्याय पीठ द्वारा इसे नहीं सुना जाना चाहिए. यह भी कहा गया कि याची गण इसे चुनौती इसलिए भी नहीं दे सकते हैं क्योंकि इनमें से कुछ विभागीय परीक्षा में बैठे ही नहीं और कुछ जो बैठे थे वह परीक्षा में असफल रहे हैं.

पढ़ेंः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन का किया ऐलान, कहा वकीलों को पैराशूट जज नहीं स्वीकार

याची के अधिवक्ता का कहना था कि कुल 164 रिक्तियों को प्रोन्नति से भरने के लिए चयनित किया गया था, लेकिन विभागीय परीक्षा में सिर्फ 15 लोगों को पास किया गया. बची हुई रिक्तियों को सीधी भर्ती से भरने की तैयारी है. यदि ऐसा किया जाता है तो याचीगण का अधिकार प्रभावित होगा. कोर्ट ने प्रकरण को विचारणीय मानते हुए प्रदेश सरकार के अधिवक्ता को 4 सप्ताह में इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

साथ ही याचीगण को प्रतिपूरक शपथ पत्र दाखिल कर बताने के लिए कहा है कि कितने लोग विभागीय परीक्षा में बैठे थे और कितने लोग नहीं बैठे थे. इनमें में से कितने लोग विभागीय परीक्षा में असफल रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि इस दौरान यदि रिक्तियों के सापेक्ष कोई नियुक्ति की जाती है तो वह इस याचिका के निर्णय के अधीन होगी.

पढ़ेंः UP प्रेस मान्यता समिति के गठन का मामला: हाईकोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता से मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details