उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आपराधिक केस में अपील लंबित होने पर पासपोर्ट जारी करने पर रोक नहीं : हाईकोर्ट

By

Published : Dec 11, 2021, 10:11 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माना कि किसी व्यक्ति के पासपोर्ट जारी करने के आवेदन को केवल इसलिए नहीं रोका जा सकता है, क्योंकि उस व्यक्ति के एक्विटल ऑर्डर के खिलाफ सरकार की अपील लंबित है.

हाईकोर्ट
हाईकोर्ट

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी को पासपोर्ट जारी करने से इस आधार पर नहीं मना किया जा सकता कि केस से बरी होने के खिलाफ सरकार की अपील लंबित है. कोर्ट ने कहा कि आपराधिक केस में बरी हो जाने के बाद आरोपी को तब तक निर्दोष माना जाना जाएगा, जबतक कि अपील में सजा नहीं हो जाती.

यह फैसला न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान की खंडपीठ ने प्रमोद कुमार राजभर की याचिका पर दिया है.

इसे भी पढे़ं-गन्ना किसानों ने राकेश टिकैत के सुझाव को ठुकराया, ये है पूरा मामला

आपराधिक केस से बरी हो जाने के बाद याची ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. लेकिन अर्जी पर इस आधार पर विचार नहीं किया गया कि सत्र न्यायालय द्वारा आपराधिक केस में उसे बरी कर देने के बाद सरकार ने अपील की है, जो अभी विचाराधीन है.

दरअसल, याची के खिलाफ वर्ष 2014 में यौन उत्पीड़न व बलात्कार का मुकदमा चला. सत्र न्यायाधीश ने याची को दिसंबर 2020 में बरी कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details