उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रतापगढ़ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Nov 20, 2022, 3:49 PM IST

प्रतापगढ़ में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रतापगढ़ः जिले में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे. घायल युवक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक अंतू थाना क्षेत्र के डंडवा गांव के रहने वाले प्रकाश वर्मा रविवार को उनके खेत के पास ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. आसपास के लोगों के दौड़ने पर बदमाश फरार हो गए. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल युवक को प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल लाकर भर्ती कराया.

अपर पुलिश अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक प्रकाश वर्मा अपने खेत के पास खड़े थे तभी उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार! 3 साल तक बाप बेटी का करता रहा दुष्कर्म, 3 माह की हुई गर्भवती

ABOUT THE AUTHOR

...view details