उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रतापगढ़: प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Feb 27, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ में एक प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में प्रॉपर्टी डीलर को पट्टी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली.

प्रतापगढ़: जिले की पट्टी कोतवाली के अशुड़ी मोड़ पर घर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली प्रॉपर्टी डीलर के शरीर के आर-पार हो गई. गंभीर हालत में उन्हें पट्टी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.

प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली.
  • प्रॉपर्टी डीलर राजमणी पाल का जमीन की खरीद फरोख्त का कारोबार है और वह बीडीसी सदस्य भी हैं.
  • गुरुवार शाम को वह बाइक से अपने घर जा रहे थे.
  • गांव के पास ही कुछ लोंगो ने उन्हें रास्ते मे हाथ देकर रोका उनके रुकते ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
  • राजमणी को गंभीर अवस्था मे पट्टी सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें प्रतापगढ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: घर से कॉपी खरीदने निकला छात्र लापता, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी हालत को गम्भीर बताते हुए प्राथमिक उपचार कर प्रयागराज रेफर कर दिया है. घायल राजमणी ने बताया कि गांव की जमीन को लेकर उनका विवाद है. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान की है, पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है. घटना के बाद गांव में भारी भीड़ जुट

इस गोली कांड को लेकर एसपी अभिषेक सिंह ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है. पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की है.

Last Updated :Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details