उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तहसील कर्मचारी मौत मामला: बेटे की तहरीर पर SDM समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 3, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 8:01 AM IST

प्रतापगढ़ के लालगंज में तैनात SDM ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस मामले में डीएम के आदेश के बाद एसडीएम समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Pratapgarh latest news  etv bharat up news  तहसील कर्मचारी की मौत  SDM समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज  Tehsil employee dies  dies during treatment in Pratapgarh  case filed against 4 including SDM  SDM ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव  प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज
Pratapgarh latest news etv bharat up news तहसील कर्मचारी की मौत SDM समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज Tehsil employee dies dies during treatment in Pratapgarh case filed against 4 including SDM SDM ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में तैनात SDM ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और देर रात तहसील गेट पर कर्मचारियों ने जाम लगा दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए डीएम ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद एसडीएम समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

एसडीएम पर पिटाई का आरोप लगाने वाले लालगंज तहसील में तैनात नायब नाजिर सुनील शर्मा (50) की शनिवार रात को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर कर्मचारी संगठन भड़क गए. अस्पताल पहुंचे कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यहां तक कि पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

SDM समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद देर रात तक कर्मचारी आरोपी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इधर, डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और देर रात एसडीएम को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया. डीएम के आदेश पर देर रात आरोपी एसडीएम समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें - TET पेपर लीक मामला: मुख्य सरगना अरविंद राणा ने बड़ौत से शुरू की थी परीक्षाओं में सेंधमारी

SDM पर घर में घुसकर पीटने का आरोप:लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात शहर के विवेक नगर के निवासी सुनील शर्मा ने 31 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 मार्च की रात को एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह होमगार्ड के साथ आए और उन्हें डंडे से जमकर पीटा था. हालांकि, पुलिस की ओर से उक्त मामले में तहरीर मिलने से साफ इनकार कर दिया गया. दूसरे दिन घायल सुनील शर्मा की पीठ पर लाठियों के निशान देख कर्मचारी आक्रोशित हो गए.

वहीं, उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर नायब नाजिर को लालगंज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां हालत में सुधार नहीं हुआ तो शनिवार को स्थिति गंभीर देख नायब नाजिर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को शव कब्जे में लेने से रोक दिया. देर रात तक कर्मचारी आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही मेडिकल कॉलेज गेट पर जाम लगा दिया. शव के साथ एंबुलेंस गेट पर खड़ी कराकर कर्मचारी नारेबाजी करने लगे.

इस दौरान कर्मचारियों से कई बार पुलिस की नोकझोंक भी हुई. कर्मचारियों का आक्रोश देखकर पुलिस बैकफुट पर आ गई. बवाल बढ़ने पर देर रात डीएम-एसपी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. डीएम ने कर्मचारियों को समझाने के बाद आरोपी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद एसडीएम समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. हालांकि, घटना के बाद से ही एसडीएम फरार बताया जा रहा है तो वहीं, डीएम डॉ. नितिन बंसल ने एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव की जगह नए एसडीएम के रूप में अर्जुन सिंह को लालगंज का कार्यभार सौंपा है.

मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर पर एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव समेत चार के खिलाफ 302, 308, 323, 452 व 504 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी एसडीएम की तलाश में पुलिस जुट गई है. आपको बता दें कि एसडीएम की पिटाई से घायल नायब नाजिर अधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर उनको अपना दर्द बयां करता रहा. वहीं, शनिवार को इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 3, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details