उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बैटरी की दुकान पर एसडीएम का छापा, एक हजार लीटर एसिड बरामद, मचा हड़कंप

By

Published : Sep 19, 2021, 10:40 PM IST

बैटरी की दुकान पर एसडीएम का छापा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत राजा पाल टंकी के पास बैटरी की दुकान पर एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने एक हजार लीटर एसिड बरामद किया है. एसिड की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली अंतर्गत राजा पाल टंकी के पास बैटरी की दुकान पर एसडीएम सदर के आदेश पर छापेमारी की गई. रविवार शाम को पुलिस ने छापा मारकर दुकान से एक हजार लीटर एसिड बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. आपको बता दें कि बिना लाइसेंस की दुकानदारों की नींद उड़ गई हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अब प्रशासन का डंडा चल रहा है. छापेमारी की इस कार्रवाई से मार्केट में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता को सूत्रों से जानकारी मिली कि राजा पाल टंकी के पास एक दुकानदार अवैध तरीके से एसिड बेच रहा है. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने जब जांच पड़ताल की, तो दुकान से एक हजार लीटर एसिड बरामद हुआ. बताया जाता है कि यह दुकान राकेश कुमार लाल के नाम पर है. एसिड बेचने का लाइसेंस उन्ही के नाम पर था. लेकिन जनवरी महीने में लाइसेंस धारक की मौत होने के बाद भी लाइसेंस को ट्रांसफर नहीं कराया गया और उनके बेटे द्वारा इसको संचालित किया जा रहा था.

इसे भी पढे़ं-UP Assembly Election 2022: चाय की दुकान पर चुनाव की चर्चा, देखिए क्या कह रहा जनता का मूड

आज दुकान पर एसडीएम के आदेश पर छापेमारी में की गई. दुकान की तलाशी ली गई तो ना ही स्टॉक रजिस्टर मिला, ना उससे संबंधित कोई कागज मौजूद था. इसके बाद एसडीएम ने उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं जब इस मामले में सदर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि एसिड बेचने का लाइसेंस राकेश कुमार लाल के नाम पर है. लेकिन जनवरी महीने में लाइसेंस धारक की मौत होने के बाद लाइसेंस को ट्रांसफर नहीं कराया गया और उनके बेटे द्वारा इसको लगातार संचालित किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर उपस्थित रजिस्टर में कोई संबंधित कागज नहीं मिला. आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसिड की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details