उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला का आरोप, हिन्दू बनकर पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर की धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

By

Published : May 18, 2019, 3:34 PM IST

एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज न करने पर महिला अपनी गुहार लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. महिला ने एक युवक पर हिन्दू बनकर प्रेम जाल में फंसाने और दुष्कर्म के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने की शिकायत की अनदेखी.

पीलीभीत: जिले में एक युवक ने नाम बदलकर महिला को पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर बंधक बनाकर अपने दो रिश्तेदारों समेत महिला के साथ दुष्कर्म भी किया. विरोध करने पर महिला का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया और मार पिटाई भी की. शिकायत करने पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की. इससे परेशान महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस ने की शिकायत की अनदेखी.

क्या है पूरा मामला?

  • कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला की 15 साल पहले शादी हुई थी, जिससे उसकी चार बेटियां भी हैं.
  • आरोप है कि एक युवक ने पहले तो नाम बदल कर उसे प्रेम जाल में फंसाया, फिर जब उसके असली नाम की पहचान हुई तो महिला का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की.
  • महिला को इस दौरान बंधक बनाकर रखा और विरोध करने पर मारपीट भी की.
  • आरोपी युवक जबरदस्ती महिला का धर्म परिवर्तन कराने के लिए बरेली की एक दरगाह में ले गया.
  • फिर अपने दो रिश्तेदारों के साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनवाए.
  • आरोपी युवक उसे बेचने की प्लानिंग कर रहा था. यह जानकर महिला ने पुलिस को सूचना दी.
  • आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने युवक का केवल चालान कर उसे छोड़ दिया.
  • तब से आरोपी लगातार महिला को धमका रहे हैं.

महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी आरोप महिला ने लगाए हैं, उन्हीं धाराओं में मुकदमा लिखा गया है.
- रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:पीलीभीत शहर कोतवाली से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने नाम बदलकर महिला को पहले तो अपनी जेब प्रेम जाल में फंसा या फिर बंधक बनाकर अपने दो रिश्तेदारों समेत महिला के साथ दुष्कर्म किया विरोध करने पर महिला का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया लेकिन महिला द्वारा विरोध करने पर महिला से मार पिटाई भी की पीड़ित महिला द्वारा शिकायत करने पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जिससे परेशान महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई


Body:मामला कुछ यूं है कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी,ओर उसकी चार बेटिया है, चार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए पति पत्नी बाहर जाकर काम किया करते थे पीड़ित महिला एक ट्रैक्टर एजेंसी पर काम करती थी और उसे घर अकेले आना जाना पड़ता था, आरोप है कि मोहल्ला मुनीर खा का रहने वाला एक युवक ने पहले तो नाम बदल कर उसे प्रेम जाल में फसाया जब उसे असली नाम की पहचान हुई तो महिला का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की

महिला को इस दौरान बंधक बनाकर कई जगह रखा पहले महिला को खपरैल गोटिया गांव में रखा जहां पर महिला को आरोपी युवक के असली नाम की जानकारी हुई जिस पर महिला ने इसका विरोध किया तो युवक द्वारा महिला की मारपीट की लेकिन उसे निकाह कराने का भरोसा देकर शांत कर दिया इसी बीच आरोपी युवक महिला का धर्म परिवर्तन कराने के लिए बरेली की एक दरगाह में ले गया जहां उसे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की लेकिन महिला ने इसका लगातार विरोध किया विरोध करने पर आरोपी युवक ने महिला की जमकर ईदगाह में पिटाई करी और उसे वापस पीलीभीत ले आया,

युवक पीलीभीत लाकर महिला को एकता नगर कॉलोनी लेकर आया जहां पर उसे बंधक बनाकर रखा और अपने दो रिश्तेदारों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाए बीते दिनों महिला को पता लगा कि आरोपी युवक उसे बेचने की प्लानिंग कर रहा है तब उसने कॉलोनी के रहने वाले एक युवक की मदद से पुलिस को फोन किया और आरोपी को पकड़वाया, आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने युवक का चालान कर छोड़ दिया, तब से आरोपी लगातार महिला को धमका रहे हैं, तो महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र से न्याय की गुहार लगाई


Conclusion:बाइट- पीड़ित महिला
बाइट- अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details