उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'8 सालों में मात्र 7 लाख नौकरी', 1 करोड़ खाली पदों का कौन जिम्मेदार? वरुण गांधी का सरकार से सवाल

By

Published : Jul 28, 2022, 11:24 AM IST

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हल्ला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि विगत 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से मात्र 7 लाख को ही रोजगार मिल सका है. अगर देश में लगभग 1 करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?

वरुण गांधी.
वरुण गांधी.

पीलीभीत:बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से अपनी ही सरकार पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर वरुण गांधी ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि विगत 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से मात्र 7 लाख को ही रोजगार मिल सका है. अगर देश में लगभग 1 करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?

ट्वीट.

वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार अपने ही सरकार के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं. 'किसान आंदोलन' हो या बेरोजगारी का मुद्दा सभी पर वरुण गांधी ने सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी. अभी हाल ही में 'नमामि गंगे' के खर्च को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछा था. हालांकि बीजेपी, वरुण गांधी के इन सवालों का कभी जवाब नहीं देती है.

बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने एक नीति बनाई है, जिसके तहत वरुण गांधी के किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करनी है. इसी वजह से वरुण गांधी जब भी पार्टी का विरोध करते हैं. उनका कोई जवाब नहीं दिया जाता है. गौरतलब है कि वरुण गांधी को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें-वरुण गांधी ने केंद्र सरकार को बताया नमामि गंगे का खर्च, फिर दिखायी गंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details