उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कहीं और तय हो गई प्रेमी की शादी, परिजनों ने समझाया फिर भी छात्रा ने कर ली आत्महत्या

By

Published : Jul 18, 2021, 9:57 PM IST

घटना के एक दिन बाद छात्रा का शव तालाब से बरामद किया गया. वहीं, परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनगढ़ी मोहल्ले की निवासी 28 वर्षीय सीता एम.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा है.

परिजनों ने समझाया फिर भी छात्रा ने कर ली आत्महत्या
परिजनों ने समझाया फिर भी छात्रा ने कर ली आत्महत्या

पीलीभीत : एम.कॉम में पढ़ रही छात्रा से प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने भी छात्रा को समझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद छात्रा ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी.

घटना के एक दिन बाद छात्रा का शव तालाब से बरामद किया गया. वहीं, परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनगढ़ी मोहल्ले की निवासी 28 वर्षीय सीता एम.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा है.

जानकारी के मुताबिक छात्रा का घर के पास रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग था. सीता युवक से शादी करना चाहती थी. छात्रा के परिवारजनों ने जब युवक के घर शादी करने का प्रस्ताव भेजा तो जानकारी मिली कि युवक का रिश्ता कहीं और तय किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें :यूपी एटीएस ने लखनऊ के खदरा से उठाए आतंकी मिनहाज के तीन दोस्त

परिवारजनों के समझाने पर नाराज हुई छात्रा

युवक की शादी कहीं और तय होने का मामला जब लड़की पक्ष के संज्ञान में आया तो परिवारजनों ने मृतक सीता को समझाने का प्रयास किया. शनिवार देररात सीता परिवारजनों से नाराज होकर घर से चली गई.

परिजन रातभर सीता की तलाश करते रहे. रविवार देर शाम शहर के गौहनिया चौराहे स्थित तालाब में छात्रा का शव उतराता देखा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी देते हुए सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि तालाब से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details