पीलीभीत:योगी सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत से सामने आया है, जहां एक सिपाही ने महिला आरक्षी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर किया. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 2019 बैच की एक महिला आरक्षी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह 2019 में पूरनपुर थाने में पीआरबी पर तैनात थी. इस दौरान कांस्टेबल मोहित खोखर से उसकी जान पहचान हुई. आरोप है कि सिपाही ने उससे शादी करने की बात कहकर उसके मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए. इस बीच महिला आरक्षी का ट्रांसफर पीलीभीत के महिला थाने में हो गया और वह किराए के मकान में शहर की एक कॉलोनी में रहने लगी, जहां आरोपी कांस्टेबल मोहित आता रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
शिकायतकर्ता महिला आरक्षी की मानें तो आरोपी कांस्टेबल मोहित 13 अप्रैल को बिना बताए छुट्टी लेकर घर चला गया और 24 अप्रैल को उसने महिला आरक्षी को धोखा देकर बागपत की रहने वाली एक महिला से शादी कर ली. पूरे मामले की जानकारी होने पर महिला आरक्षी को सिपाही के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी.