उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खेत में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

By

Published : Jul 17, 2022, 2:54 PM IST

पीलीभीत में रविवार को एक लापता युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
लापता युवक का शव मिला

पीलीभीत:जनपद में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन शव पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक जिले के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव भरकलीगंज का रहने वाला फरमान (25) पुत्र शान मोहम्मद मेहनत मजदूरी करता था. रविवार को मृतक फरमान का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा देखा गया. लोगों ने तुरंत मृतक के परिजनों को बताया. सूचना पर सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: गोंडा: बारिश न होने से परेशान किसान, इंद्र देवता के खिलाफ कार्रवाई की मांग


क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि खेत में एक युवक का शव मिला है. मृतक की गर्दन पर पीछे हल्की चोट का निशान है. अभी मामले का खुलासा नहीं हुआ है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details