उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीलीभीत: दिनदहाड़े बुजुर्ग को मारी गोली, मचा हड़कंप

By

Published : Jul 17, 2019, 4:18 PM IST

पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके में एक 70 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब बुजुर्ग किसी काम से बाजार जा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मौके पर जुटी भीड़.

पीलीभीत:पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े 70 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर का है.
  • मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले शंकरलाल किसी काम से बाजार जा रहे थे.
  • बाजार पहुंचने से पहले भगवंतापुर रोड पर किसी अज्ञात ने शंकरलाल को गोली मार दी.
  • गोली लगने से शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई.
  • दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.
  • शंकरलाल की मौत की सूचना पूरनपुर पुलिस को दी गई.
  • मामले को बढ़ता देख अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे.

शंकरलाल अपने घर से पूरनपुर बाजार आ रहे थे. बीच में किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिन पर जांच की जा रही है. साथ ही परिवार वालों से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. परिवारीजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और अपराधी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
-रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details