हमारा धर्म सिखाता है हम किसी का बुरा न करें: वरुण गांधी
यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे. सांसद ने जनसभा को संबाधित करते हुए कहा कि धर्म हमें यह सिखाता है कि हम लोगों का कभी बुरा न करें.
सांसद वरुण गांधी का एक दिवसीय दौरा.
पीलीभीत: गांधी परिवार के फायर ब्रांड नेता पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे. पीलीभीत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सांसद का भव्य स्वागत किया. जनसभा के दौरान सांसद वरुण गांधी ने कहा कि धर्म हमें यह सिखाता है कि हम लोगों का कभी बुरा न करें.
गांधी परिवार के चर्चित भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. पीलीभीत पहुंचते ही वरुण सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने मरौरी ब्लॉक के गांवों में जनसभा की.
किसी भी कमजोर का नुकसान मत करो
जनसभा के दौरान सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हम उस देश के लोग हैं, जहां का धर्म हमें यह सिखाता है कि अपना दिल बड़ा करो और किसी भी कमजोर का नुकसान मत करो, क्योंकि किसी भी कमजोर व्यक्ति का नुकसान करना सबसे बड़ा पाप है.
मैं बाहरी नहीं हूं
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैं जब पहली बार पीलीभीत आया था तो मैं 4 साल का था और आज मुझे इस पीलीभीत में 40 साल होने वाले हैं. हम पूरी तरह से आप लोगों के हो चुके हैं. सांसद ने कहा कि चुनाव में हमारे विपक्ष में खड़े होने वाले नेता और हमारी मां के विपक्ष में खड़े होने वाले नेता, हमेशा ये कहते रहे कि ये बाहरी हैं, इन्हें भगाओ. लेकिन मैं, उनसे ये पूछता हूं कि ये बताओ कि जब एक गांव में किसी लड़की की शादी होती है, तो वह 4 महीने में उस गांव की हो जाती है और हमारे तो इस जनपद में 40 वर्ष बीते हैं.
वरुण गांधी रविवार को पुणे होंगे रवाना
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान मरावरी ब्लॉक के कई गांवों में जनसभाएं कर जनता की समस्याएं सुनी. सांसद वरुण गांधी शनिवार देर शाम बहेड़ी वापस चले जाएंगे और रविवार को बहेड़ी के गांवों में जनसभाएं कर वापस दिल्ली लौट जाएंगे.