उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Apr 2, 2021, 1:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फट गया. इससे युवक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Mobile kept in pocket suddenly exploded in pilibhit
जेब में रखा मोबाइल अचानक फटने से युवक घायल.

पीलीभीत: जिले में एक मोबाइल फटने का मामला सामने आया है. जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद युवक ने थाने में भी पूरे घटना की सूचना दी है.

ये है पूरी घटना
घटना पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली साईं धाम कॉलोनी की बताई जा रही है. कॉलोनी में रहने वाले राजीव कंचन की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया. इससे युवक की जांघ और बाएं हाथ की उंगलियों में काफी चोट आई है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमित सजायाफ्ता कैदी की मौत, मचा हड़कंप

पीड़ित ने बताई घटना
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पीड़ित राजीव कंचन ने बताया कि वह रोज की तरह बाजार जाने के लिए निकले थे. मोबाइल उनकी जेब में रखा था. अचानक मोबाइल फट गया और उनकी पेंट की जेब से आग की लपटें निकलने लगी. इस घटना के बाद उन्होंने बाइक रोककर मोबाइल को जेब से निकालकर बाहर फेंका. इससे उनके हाथ में गंभीर चोट लगी है. बाईं जांघ में भी चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details