उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीलीभीत गैंगरेप पीड़िता के अंतिम संस्कार में भीड़ को उकसाने में 2 बसपा नेता समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 20, 2022, 10:06 PM IST

etv bharat

पीलीभीत गैंगरेप पीड़िता के अंतिम संस्कार में भीड़ को उकसाने के मामले में पुलिस ने 2 बसपा नेता समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया है.

पीलीभीतः जनपद में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई दलित किशोरी के अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में कुछ लोगों ने भीड़ को उकसाकर माहौल खराब करने की कोशिस की. इस मामले में माधोटांडा पुलिस ने दो बसपा नेताओं को नामजद करते हुए 6 लोगों के पर मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि माधोटांडा थाना क्षेत्र (Madhotanda police station area)के अंतर्गत आने वाले गांव में 7 सितंबर को एक दलित किशोरी को गैंगरेप किया गया था. इस मामले में दो आरोपियों ने किशोरी को जिंदा जला दिया था. जिसके बाद किशोरी की लखनऊ के एक अस्पताल में 19 सितंबर की सुबह मौत हो गई थी. मौत के बाद किशोरी का शव सोमवार देर रात गांव में पहुंचा था. जहां परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे.


यह भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर महिला की कर दी हत्या
इसके बाद मंगलवार कोअंतिम संस्कार के दौरान बसपा नेता भी पीड़िता के गांव जा पहुंचे थे. इसके बाद परिजनों की ओर से जिला प्रशासन के समक्ष कुछ मांगे रखी गई. इस पूरे मामले में मौके पर मौजूद उप निरीक्षक विशेष कुमार की तहरीर पर मंगलवार को माधोटांडा पुलिस ने बसपा नेता हरीश सागर व लालता प्रसाद को नामजद करते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

आरोप है कि मौके पर मौजूद नेताओं ने भीड़ को उकसाने का प्रयास किया. अगर शव सही समय पर अंतिम संस्कार नहीं होता. तो संक्रमण फैलने की भी आशंका थी. माधोटांडा थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया है उप निरीक्षक की तहरीर पर दो नेताओं को नामजद करते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-दहेज में कार और 5 लाख रुपये न मिलने पर तीन तलाक देकर बच्चों सहित पत्नी को निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details