उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Pilibhit news : नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा

By

Published : Jan 15, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 7:35 AM IST

पीलीभीत में एक बेहद शर्मनाक और बर्बरतापूर्ण मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा. किसी तरह महिला को उसके चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
सुमन

पीलीभीतः घुघचाईं थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई की. इसके बाद दोनों हाथ मोटरसाइकिल में बांधकर उसको काफी दूर तक खींचते हुए ले जाने की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले में पीड़ित महिला के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

घुघचाईं थाना क्षेत्र के एक कस्बे में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सुमन की शादी कस्बे के ही रहने वाले रामगोपाल के साथ हुई है. आरोप है कि शनिवार को आरोपी ने सुमन के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. इसके बाद विवाहिता को जान से मारने की नियत से बाइक में बांधकर काफी दूर तक खींचा. शोर-शराबा सुनकर जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, तो बमुश्किल विवाहिता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया. गर्भवती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, विवाहित महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता सुमन ने बताया कि पहले पति ने उसके दोनों हाथ मोटरसाइकिल के पीछे बांधे और कहा कि वह पीछे भागती रहे. सुमन इसे मजाक समझती रही, लेकिन अचानक रामगोपाल ने मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा दी, जिससे महिला नीचे गिर पड़ी और उसे काफी चोट आई. इसके बाद भी वह नहीं माना और मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में चलाता रहा. सुमन का कहना है कि वह गर्भवती भी है.

घटना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रामगोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि विवाहित महिला के भाई द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

पढ़ेंः Triple Murder in Varanasi: मां-बेटी और बेटे का हत्यारा दामाद गिरफ्तार, ये थी वजह

Last Updated : Jan 15, 2023, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details