उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जनता दरबार में कुर्सी पर बैठे सिपाही को देखकर बीजेपी विधायक हुए आग बबूला, लगाई क्लास

By

Published : Apr 29, 2022, 12:09 PM IST

पीलीभीत में सिपाही को कुर्सी पर बैठा देख कर बीजेपी विधायक आग बबूला हो गये. जनता दरबार में विधायक खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उस समय एक सिपाही वहां कुर्सी पर बैठा हुआ था. उसे देखकर विधायक जी ने सिपाही को फटकार लगा दी.

सिपाई को बीजेपी विधायक ने लगाई तलाड़
सिपाई को बीजेपी विधायक ने लगाई तलाड़

पीलीभीत:जनपद में भाजपा विधायक ने एक सिपाही को जमकर लताड़ लगाई. जिले के शाहगढ़ गांव में जनता दरबार था. इसमें जनता की समस्याएं सुनकर और उनके समाधान को लेकर बातचीत होती है. वहीं, जनता दरबार में कुर्सी पर बैठे सिपाही को देखकर बीजेपी विधायक अपना आपा खो बैठे. उन्होंने सिपाही की जमकर क्लास लगाई. इस वाक्ये का वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

सिपाई के बीजेपी विधायक ने लगाई लताड़

बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़ गांव का मामला है. जहां बीजेपी विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्ता नंद जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार में पहुंचे थे. विधायक ने जब जनता को संबोधित करना शुरू किया, तो उनकी नजर कुर्सी पर बैठे एक सिपाही पर पड़ी. इसके बाद बीजेपी विधायक आग बबूला हो उठे. उन्होंने सिपाही को जमकर फटकार लगाई.

यह भी पढें: मथुरा: दुल्हन की गोली मारकर हत्या, सनकी आशिक ने दिया वारदात को अंजाम

बीजेपी विधायक ने सिपाही से कहा कि क्या तुम्हें विधायक का प्रोटोकॉल नहीं मालूम है. मैं यहां जनता के बीच खड़ा हूं और तुम कर्सी पर बैठे हो. आखिर सरकार तुम्हें किस बात का वेतन देती है. विधायक ने आगे सिपाही से कहा कि मैंने तुम्हें यहां दावत में नहीं बुलाया है. विधायक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. एक तरफ जहां चौकी प्रभारी विधायक की सुरक्षा में मुस्तैद नजर आए. वहीं, सिपाही कुर्सी पर बैठकर आराम फरमा रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details