उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

साध्वी प्राची बोलीं- स्वामी प्रसाद मौर्य बिन पेंदी के लोटा, वह मोहब्बत की दुकान के प्रोडक्ट हैं

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:23 PM IST

फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi Swami Prasad Maurya) मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं. इस दौरान हिंदू धर्म विरोधियों पर निशाना साधा. इन्हें मोहब्बत की दुकान का प्रोडक्ट बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरनगर पहुंचीं साध्वी प्राची.

मुजफ्फरनगर :फायर ब्रांड हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची मंगलवार को शहर में पहुंचीं. इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेशर चंद्रशेखर प्रसाद को आड़े हाथ लिया. कहा कि ये सब मोहब्बत की दुकान से निकले हुए प्रोडक्ट हैं. हिंदू धर्म में पैदा तो हो गए लेकिन हिंदू धर्म के ही सबसे बड़े गद्दार हैं.

हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि इस समय जो बयानबाजी हो रही है, वह बड़ी साजिश का नतीजा है. बिहार के शिक्षा मंत्री का हिंदुओं धर्म ग्रंथ पर टिप्पणी करना गलता है. स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म में पैदा जरूर हुए हैं लेकिन यह हिंदू धर्म के गद्दार हैं. ये सभी मोहब्बत की दुकान से निकले हुए प्रोडक्ट हैं. कर्नाटक के एक मंत्री कहते हैं कि हिंदुओं को मंदिरों में नहीं जाना चाहिए. बिहार के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के एक नेता कहते हैं कि हिंदुओं को देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए. 2013 में शिंदे ने कहा था कि हिंदू टेरर के शिविर चलाता है. आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले ये सभी एक ही दुकान के निकले प्रोडक्ट हैं.

हिंदुओं को मिटाने की साजिश :साध्वी प्राची ने कहा कि केवल हिंदू धर्म ही पूरे विश्व में ऐसा धर्म है जो पूरे विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाता है. दूसरे धर्म मारो, काटो, राज करो की बात करते हैं. साध्वी ने तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी कोई औकात नहीं है. दो मुट्ठी चावल एवं दो मुट्ठी गेहूं में उनके दादा एवं परदादा बिक गए थे. हिंदू धर्म सृष्टि से लेकर सृष्टि के अंत तक रहेगा. यह सबसे प्राचीन है. इसको कोई मिटा नहीं पाया है. हिंदुओं से मेरा निवेदन है नींद से जाग जाओ, यह सब अचानक नहीं हो रहा है. यह हिंदुओं को मिटाने की साजिश.

गठबंधन को बताया ठगबंधन :साध्वी ने कहा कि मैं विपक्ष से पूछना चाहती हूं कि यह भाषण स्टालिन को किसने दिया. ये मोहब्बत की दुकान के प्रोडक्ट कर रहे हैं. ये गठबंधन नहीं ये ठगबंधन है. यह ठगबंधन सदैव हिंदुओं के खिलाफ रहा है. इसलिए इसका इलाज हिंदुस्तान की 80% जनता को करना पड़ेगा. जो हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कहा कि वह बिन पेंदी के लोटा हैं.

यह भी पढ़ें :नूंह हिंसा पर साध्वी प्राची का हरियाणा के सीएम पर निशाना, बोलीं- खट्टर कुछ नहीं कर पाएंगे

साध्वी प्राची बोलीं- मस्जिदों और मदरसों में बांटा जाता है लव जिहाद का ज्ञान, इन्हें बंद करना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details