उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Chaudhary Jagbir Singh murder case: एडीजी नवनीत सिकेरा के बयान दर्ज, नरेश टिकैत पेश हुए

By

Published : Feb 2, 2023, 10:14 PM IST

मुजफ्फरनगर में बीस वर्ष पूर्व राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में एडीजी नवनीत सिकेरा ने गुरुवार को कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराए. इस केस में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी कोर्ट में पेश हुए है.

Etv bharat
Etv bharat

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में 20 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में एडीजी नवनीत सिकेरा ने गुरुवार को कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराए. इस मामले में हत्यारोपी और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी कोर्ट में पेश हुए.

चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में बचाव पक्ष की ओर से तलब कराए गए प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा कोर्ट में उपस्थित हुए और उनके बयान दर्ज किए गए और बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल, वादी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पवार ने पैरवी की. इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या पांच अशोक कुमार ने बहस के लिए 7 फरवरी तय की है.

इस समय हत्याकांड के दिन ही नवनीत सिकेरा ने एसएसपी मुज़फ्फरनगर का चार्ज लिया था और इस मामले की जांच के दौरान सीबीसीआईडी ने भी उनके बयान लिए थे और उस आधार पर आरोपी नरेश टिकैत का नाम निकाल दिया गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें मामले में तलब कर लिया था. अभियोजन के अनुसार सितंबर 2003 को थाना भौराकलां के ग्राम अहलवालपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनके बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने नरेश टिकैत, राजीव व परवीण को इस मामले में नामजद किया था. सुनवाई के दौरान आरोपी राजीव और प्रवीण की मौत हो चुकी है और मामले कि अगली तारीख निहित की गई है.


ये भी पढ़ेंः Ayodhya में राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details