उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ मुजफ्फरनगर का लाल

By

Published : Aug 29, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 12:22 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना मोड निवासी प्रशांत शर्मा कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. 23 वर्षीय शहीद प्रशांत शर्मा 2017 में सेना में भर्ती हुए थे.

शहीद प्रशांत शर्मा
शहीद प्रशांत शर्मा

मुजफ्फरनगर: जिले के बुढ़ाना मोड निवासी 23 वर्षीय प्रशांत शर्मा 2017 की भर्ती में सेना में भर्ती हुए थे. शुक्रवार रात पुलवामा में सर्च ऑपरेशन को दौरान उनकी आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई. गोलीबारी में उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया, हालांकि इस दौरान प्रशांत शर्मा भी शहीद हो गए.

शहीद प्रशांत शर्मा

शहीद प्रशांत के बड़े भाई निशांत शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी शीशपाल शर्मा सेना में नायक के पद से रिटायर्ड हैं. वह तीन बहन-भाई हैं. बहन की शादी हो गई है और शहीद प्रशांत की शादी 6 दिसंबर की होने वाली थी, घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी. निशांत ने बताया कि सेना के अधिकारियों से जो बातचीत हुई है. अधिकारियों ने बताया है कि पुलवामा में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद प्रशांत शर्मा शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि शहीद प्रशांत शर्मा को तीन गोली सीने पर लगी हैं.


निशांत शर्मा के साथ बातचीत में सेना के अधिकारियों ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर कल यानि रविवार सुबह उनके आवास बुढ़ाना मोड मुजफ्फरनगर पहुंचेगा और उसके बाद काली नदी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated :Aug 29, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details