उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

By

Published : Jun 5, 2021, 10:36 PM IST

मुजफ्फरनगर की खतौली थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया.

एक बदमाश घायल
एक बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर: खतौली थाना पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के पमनावली चौकी स्थित चित्तौड़ा जंगल के रास्ते में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो आत्मरक्षा में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दिया. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश नवाब उर्फ भूरा पुत्र हाशिम बिहारी थाना सिखेड़ा का रहने वाला है.

घायल बदमाश को सीएचसी में कराया भर्ती

घायल बदमाश को पुलिस ने खतौली सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर कई थानों में लूट, चोरी और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह के घर पुलिस ने दी दबिश, 4 घंटे तक की पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details