उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

BJP कार्यकर्ता संभालेंगे कोरोना वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी

By

Published : Mar 16, 2021, 5:25 PM IST

मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री, सांसद डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. मंत्रियो ने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए अब बीजेपी ने खुद ही जिम्मेदारी संभाली है.

मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल
मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल

मुजफ्फरनगर :मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में सोमवार को अचानक से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री, सांसद डॉ. संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल पहुंचे. यहां उन्होंने सीएमओ से मिलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के लिए और 130 करोड़ देश वासियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए अब बीजेपी ने खुद ही जिम्मेदारी संभाली है. बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 60 साल से ऊपर और 45 साल से ऊपर जिन लोगों को क्रिटिकल बीमारियां है, उन्हें जागरूक करेंगे. उन लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर कोरोना का टीका लगवाएंगे. बता दें कि सोमवार को राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाया. राज्यमंत्री ने कहा कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कुप्रभाव महसूस नहीं हुआ.

भारतीय जनता पार्टी ने वैक्सीन लगवाने की ली जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के उठाए गए ये कदम

कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे जागरूक

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हमारा देश कोरोना मुक्त हो. कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के लिए सोमवार से जिला अस्पताल में दो हेल्प डेस्क बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे हैं. यहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बीजेपी के कार्यकर्ता बैठेंगे. रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें कोरोना का टीका लगवाएंगे. उन्हें सम्मानित भी करेंगे. कार्यकर्ता इस दौरान डॉक्टरों की मदद भी करेंगे.

डॉक्टर और मरीजों के बीच बीजेपी कार्यकर्ता

इसे भी पढ़ें-बांकुड़ा में सीएम योगी का पलटवार, अब दीदी भी जा रहीं हैं मंदिर

मरीजों और डॉक्टरों को किया सम्मानित

मंत्रियों ने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. वैक्सीनेशन रूम में भी गए, यहां उन्होंने डॉक्टरों को फूल देकर सम्मानित किया. साथ ही कोरोना का टीका लगवा रहे मरीजों को भी फूल देकर सम्मानित किया. मरीजों से जानकारी ली कि कहीं कोई समस्या तो नहीं आ रही है. टीका लगवाने में कोई पैसे तो नहीं मांग रहा है, डॉक्टर परेशान तो नहीं कर रहे हैं, आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की. इस दौरान मंत्रियों ने मरीजों को पूरा भरोसा दिलाया कि सरकार हर तरह से उनके साथ है. सभी को कोरोना वैक्सीन का टिका लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details